विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2018

'सत्यमेव जयते' का फर्स्ट लुक रिलीज, कुछ इस अंदाज में नजर आए जॉन अब्राहम

मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है.

'सत्यमेव जयते' का फर्स्ट लुक रिलीज, कुछ इस अंदाज में नजर आए जॉन अब्राहम
'सत्ममेव जयते' में जॉन अब्राहम
नई दिल्ली: मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है. इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. नई फिल्म 'परमाणु' की सफलता का मजा ले रहे जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस है, न्याय गर्जन होगी. सत्यमेव जयते 15 अगस्त को, मिलाप झवेरी, वाजपेयी मनोज, एसएमजे फिल्म, टीसीरीज, एम्मेएंटरटेन, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, आयशा शर्मा."

जॉन अब्राहम का स्कूल टीचर पर आया था दिल, पापा को बताई थी ये बात
फिल्म की पहली झलकी में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं. अगर उनके पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा, जिसमें चार शेर और अशोक चक्र बना हुआ है. इसकी टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा' है, जो स्पष्ट करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है. कहा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए यह उपयुक्त है. 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसकी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से मुकाबले की संभावना है.

VIDEO: भारतीय होने का गर्व महसूस कराएगी फिल्म 'परमाणु'


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: