विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 20, 2023

साल 2023 में इन 11 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अनुपमा के एक्टर की मौत का हर किसी को लगा था झटका

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं.

Read Time: 3 mins
साल 2023 में इन 11 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अनुपमा के एक्टर की मौत का हर किसी को लगा था झटका
साल 2023 में बुझ गए ये सितारे
नई दिल्ली:

गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुला-रुला कर बीता. इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए रुखसत हो गए. ऐसे सितारों की लिस्ट में फिल्मों से लेकर टीवी के आर्टिस्ट शामिल हैं. तो, कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो हैं तो विदेशी मूल के हैं, लेकिन भारत में भी जाने माने रहे हैं. आपको बताते हैं वो सेलिब्रेटी जो इस साल अपने फैन्स को उदास छोड़ कर चल बसे.

वैभवी उपाध्याय

वैभवी उपाध्याय टीवी की दुनिया का जाना माना नाम रही हैं. 23 मई को एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुईं और दुनिया को अलविदा कह गईं.

आदित्य सिंह राजपूत

गंदी बात से पहचान बनाने वाले आदित्य सिंह राजपूत का शव उनके बाथरूम में मिला. अचानक मौत का कारण आत्महत्या बताई गई. ये भी कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उनकी सांसे थम गईं.

सतीश कौशिक

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर की मौत से पूरे बॉलीवुड को बड़ा सदमा लगा. हंसते खेलते सतीश कौशिक ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया.

पामेला चोपड़ा

डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की मम्मी और यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी इस दुनिया में नहीं रहीं. 85 साल की उम्र में वो दुनिया से कूच कर गईं.

आकांक्षा दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ के एक होटल के कमरे में मिला. एक्ट्रेस और सिंगर ने बंद कमरे में ही मौत को गले लगा लिया.

शाहनवाज प्रधान

मिर्जापुर के गुड्डू भैया के ससुर भी इस साल सबको अलविदा कह गए. शाहनवाज प्रधान ने इस किरदार को अदा किया था. जो दिल का दौर पड़ने की वजह से दुनिया से चल बसे.

सुनील होलकर

सुनील होलकर को आपने फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जरूर देखा होगा. सुनील होलकर का लिवर सिरोसिस की बीमारी की वजह से निधन हो गया. वो महज चालीस साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए.

रे स्टीवेन्सन

फिल्म आरआरआर में इस एक्टर ने विलेन की भूमिका अदा की थी. वैसे ये आयरिश मूल के अभिनेता हैं. जिनका 58 साल की उम्र में ही निधन हो गया.

शरत बाबू

शरत बाबू लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. आखिर इस साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह ही दिया.

नीतीश पांडे

नीतीश पांडे टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं. अनुपमा फेम इस एक्टर ने 51 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. कार्डियक अरेस्ट के चलते वो दुनिया को अलविदा कह गए.

जूनियर महमूद

गुजरे जमाने के मशहूर अदाकार जूनियर महमूद भी इस साल दुनिया में नहीं रहे. वो लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
धर्मेंद्र ने शेयर की बॉम्बे के पहले ट्रिप की फोटो, दिखाया कैसे पहली बार फाइव स्टार में रहे थे धरम पाजी
साल 2023 में इन 11 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अनुपमा के एक्टर की मौत का हर किसी को लगा था झटका
कौन हैं जहीर इकबाल, जिनसे सोनाक्षी सिन्हा ने की शादी
Next Article
कौन हैं जहीर इकबाल, जिनसे सोनाक्षी सिन्हा ने की शादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;