विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री'गैसलाइट' का ट्रेलर रिलीज, रहस्यों और गुत्थियों को सुलझाने की जद्दोजहद में जुटी एक्ट्रेस

सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सारा के अलावा विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह और राहुल देव भी है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री'गैसलाइट' का ट्रेलर रिलीज, रहस्यों और गुत्थियों को सुलझाने की जद्दोजहद में जुटी एक्ट्रेस
सारा अली खान की गैसलाइट का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

जब हर कोई शक के दायरे में हो, तब किस पर शक किया जाए? डिद्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'गैसलाइट' भी कुछ ऐसी ही गुत्थी लेकर आई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक राजसी रहस्‍य तब खुलता है, जब मिशा (सारा अली खान) 15 साल के बाद अपने परिवार की पुश्‍तैनी जमीन में लौटती है और उसके साथ अजीब घटनाएं होने लगती हैं. रुक्‍मणी (चित्रांगदा सिंह) और कपिल (विक्रांत मैसी) के साथ मिलकर मिशा अपने इर्द-गिर्द हो रही चीजों पर सवाल उठाती है. जब वह सच की गहराइयों को जानने लगती है, तब राज और ज्‍यादा गहरे होते जाते हैं. रमेश तौरानी, टिप्‍स फिल्‍म्‍स लि. और अक्षय पुरी निर्मित और पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित 'गैसलाइट' 31 मार्च को सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है. दिमाग को झकझोर देने वाले इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में सारा अली खान और विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव लीड रोल हैं.

सारा अली खान ने बताया, 'गैसलाइट एक क्‍लासिक जासूसी कहानी है, जो डरावनी, लेकिन खूबसूरत, आलीशान जागीर की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है. यह किरदार मिशा के इर्द-गिर्द है, जो अपने पुरखों की ‘गैर-मौजूदगी' का सच जानने की कोशिश में है. इस कोशिश में वह कई अजीब और भयानक घटनाएं देखती है और फिर कहानी का आधार यह होता है कि मिशा इस अजनाने इलाके में अपना रास्‍ता कैसे खोजेगी. यह भूमिका मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से चुनौतीपूर्ण थी, क्‍योंकि मिशा के किरदार में कई परतें और बारीकियाँ हैं. मुझे उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी क्‍योंकि हर दृश्‍य उन्‍हें रोमांचित करेगा.'

एक्‍टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'गैसलाइट की शूटिंग का सफर बेहतरीन था. यह फिल्‍म एक मर्डर मिस्‍ट्री है, जिसके हर किरदार की सच्‍चाई इसे ज्‍यादा दिलचस्‍प बनाती जाती है. कपिल एक पेचीदा किरदार है. दर्शकों को पूरी फिल्‍म में मजा आएगा.'

चित्रांगदा सिंह ने गैसलाइट को लेकर बताया, 'थ्रिलर्स ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है. 'गैसलाइट' ने मुझे इस जॉनर में हाथ आजमाने का मौका दिया और मुझे ऐसे किरदार में ढाला. जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया था. रुक्‍मणी के किरदार के साथ एक एक्‍टर के तौर पर मैंने अपने कई पहलूओं को खोजा और यह सचमुच बहुत अलग था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com