सारा अली खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. सारा अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें यहां शेयर करते हुए देखी जाती हैं. सारा के हर एक पोस्ट पर उनके चाहने वाले भरपूर प्यार लुटाते हैं. इसी क्रम में सारा अली खान ने एक बार फिर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सारा की खूबसूरती और उनका अंदाज देखने लायक है. फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने अंग्रेजी में राइम करती हुई कुछ लाइनें लिखी हैं. इन लाइनों में उनकी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' का भी नाम है.
तस्वीरों में सारा अली खान व्हाइट कलर की ऑउटफिट में बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इसे शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, "Wearing White 🤍 Waiting for gaslight 💡Hope you'll have a fright 👻But also a great night 📺So sit tight ⏰ #gaslight on 31st March on @disneyplushotstar". सारा अली खान के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 3 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. फैन्स ने पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन भी दिए हैं.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, "गोल्डन हार्ट वाली लड़की". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ब्यूटीफुल फोटोज". एक और यूजर लिखते हैं, "गैसलाइट का प्रमोशन बहुत अच्छा किया". बता दें कि सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' में विक्रांत मेस्सी के साथ नजर आएंगी. फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं