सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें से जमकर धमाल मचा रही है. उन्होंने फिर से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सारा आली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ बीच पर एंजॉय करतीं नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही शेयर किया है और अब तक इसे 2 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. सारा अली खान की तस्वीरों पर उनके फैन्स रिएक्शन भी दे रहे हैं.
'स्ट्रीट डांसर 3डी' में Varun Dhawan का लुक Danish Zehen से है प्रेरित, देखें उनके 5 वीडियो
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बीते दिनों भी भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ एक तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो उनके साथ समुद्र में मस्ती करती नजर आईं थीं फोटो में दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त लग रही थी. वायरल हो रही तस्वीरों में वह समुद्र किनारे खड़ी नजारों का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि सारा अली खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं, लेकिन अपने वीडियो और फोटो को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और दिशा पटानी के पहले लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग- देखें Photos
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही 'आज कल' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सारा अली खान 'कुली नंबर 1' की रीमेक में भी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि उनकी फिल्म 'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू एक्टर फिमेल का अवॉर्ड भी मिला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं