सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, दोनों ही इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी रहती हैं. यूं तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब दोनों कलाकार एक-साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन बीते दिन स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में अलग ही माहौल देखने को मिला. इस वीडियो में सारा अली खान कार्तिक आर्यन को अपने ही गाने 'आंख मारे...' पर डांस सिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में सारा और कार्तिक के साथ एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी मौजूद हैं.
करीना कपूर ने अक्षय कुमार को लेकर किया खुलासा, बोलीं- वह ही पहले इंसान हैं जिन्हें...
इस वीडियो को सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैनपेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान स्टेप-बाय-स्टेप कार्तिक आर्यन को डांस सिखाती हैं. खास यह है कि वीडियो में दोनों ही कलाकारों का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. इसके अलावा सारा अली खान का एक वीडियो छाया हुआ है. इसमें भी वह कार्तिक आर्यन के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं. लेकिन इस वीडियो में एक्ट्रेस केवल एक पैर में हील डालकर कार्तिक आर्यन के गाने धीमे-धीमे पर रैंपवॉक करती दिखाई दे रही हैं.
पिंकविला की खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब फिल्म आजकल की शूटिंग नहीं करना चाहते और उन्होंने इम्तियाज अली से इसको लेकर अनुरोध भी किया है कि जब तक फिल्म का कोई महत्वपूर्ण सीन ना हो, तब तक वह शूटिंग नहीं करेंगे. कार्तिक आर्यन के इस फैसले को लेकर हर कोई हैरान है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही दोस्ताना, आजकल और भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही 'कूली नंबर वन' (Coolie No. 1) और 'आजकल' (Aajkal) में दिखाई देने वाली हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं