विज्ञापन

टीवी पर बज रहा था घुंघरू टूट जावेगा गाना और सपना चौधरी लगा रही थीं पोछा, एक्ट्रेस ने कुछ यूं दिया रिएक्शन की लोग बोले- जमीन से...

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी की इस हालत को देखकर आप भी कहेंगे कि उन्हें क्या हो गया है और क्यों वह घर में पोछा लगा रही हैं.

टीवी पर बज रहा था घुंघरू टूट जावेगा गाना और सपना चौधरी लगा रही थीं पोछा, एक्ट्रेस ने कुछ यूं दिया रिएक्शन की लोग बोले- जमीन से...
Sapna Choudhary video: सपना चौधरी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणा की शेरनी यह नाम सुनते से ही सपना चौधरी का नाम जहन में आता हैं, जिन्होंने अपने दमदार डांस के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. इतना ही नहीं सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं और एक से बढ़कर एक हरियाणवी और कुछ बॉलीवुड गानों पर डांस कर चुकी हैं. उनका फेमस हरियाणवी गाना घुंघरू टूट जावेगा साल 2021 में रिलीज हुआ था और इसे 307 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं, लेकिन हरियाणा की फेमस 

घर में पोछा लगाती नजर आईं सपना चौधरी 

इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं, यह वीडियो उनके घर का हैं. जहां पर टीवी पर उनका फेमस गाना घुंघरू टूट जावेगा चल रहा हैं, लेकिन दूसरी तरफ सपना चौधरी लोअर टीशर्ट पहने पोछा लगाती नजर आ रही हैं और कोई उनका वीडियो बना रहा हैं. हंस कर वह भी अपने हाथ में पोछा उठाकर गाने को एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 50000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके है.

फैंस बोले जमीन से जुड़ी हैं सपना चौधरी 

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा हैं, फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा जमीन से जुड़े आप बहुत अच्छा लगा सिस्टर. एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा यह लो सपना चौधरी भी अपने घर पर पोछा मारती हैं. एक यूजर ने लिखा यह होती है भारतीय नारी, सम्मान भी और अपनी कला का प्रदर्शन भी. सपना चौधरी एक फेमस हरियाणवी डांसर हैं, जो बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. सपना ने नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसे कुछ बॉलीवुड आइटम सॉन्ग भी किए हैं. इतना ही नहीं वह बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं और एंड कर रहने वाली कंटेस्टेंट थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com