
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने 'राधा कैसे ना जले' पर किया डांस
'दंगल गर्ल' नाम से पहचानी जाने वाली सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'पगलैट' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया. सान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं और उनका एक वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने 'राधा कैसी ना जले' गाने पर डांस करते हुए खुद का एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सान्या को आमिर खान (Aamir Khan) की 2001 में आई प्रसिद्ध फिल्म 'लगान' के गीत 'राधा कैसी ना जले' पर ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं. फिल्म में इस गाने को आमिर खान (Aamir Khan)ने अभिनीत किया था, यह गाना काफी फेमस भी हुआ था.
यह भी पढ़ें
इरा खान ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, कुछ इस अंदाज़ में किया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन
'हंगामा' में आफताब शिवदासानी के साथ नजर आए ‘भोलू’ का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो में दिखता है यंग, स्मार्ट और हैंडसम
Hit Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'हिट' रहे राजकुमार राव, फिल्म ने की इतनी शानदार कमाई
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने वाइट कलर का क्रॉप टॉप और ऑलिव ग्रीन कलर का लोअर पहना है. वीडियो में सान्या 'राधा कैसे ना जले' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. उन्हें इस गाने पर हिप हॉप स्टाइल में डांस करते देखा जा सकता है. सान्या द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उनके साथ कोरियोग्राफर शेज़ेब शेख भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ 'Sha' #throwback लिखा है. इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) को फिल्म 'दंगल' से खूब प्रसिद्धी मिली थी. फिल्म में उनके काम को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था. बता दें कि अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म 'लूडो' में देखा गया था, उनके साथ इस फिल्म मे आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ, अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव भी मुख्य किरदार में नजर आए थे.