विज्ञापन

Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 1: पुलिस अफसर, उसकी बीवी और एक्स गर्लफ्रेंड की तिकड़ी की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 1: वेंकटेश की ये फिल्म एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा मूवी है. जिसके रिलीज होने से पहले ही फिल्म के जबरदस्त ओपनिंग लेने का अनुमान लगाया गया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है.

Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 1: पुलिस अफसर, उसकी बीवी और एक्स गर्लफ्रेंड की तिकड़ी की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई
Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार की फिल्म की मोटी कमाई
नई दिल्ली:

Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार और तेलुगू एक्टर वेंक्टेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का डंका बजा दिया है. वैसे भी उनकी इस फिल्म से फैन्स, क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस को खासी उम्मीदें थीं. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि फिल्म उन सबकी उम्मीदों पर, शुरुआती दौर में खरी उतरी है. वेंकटेश की ये फिल्म एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा मूवी है. जिसके रिलीज होने से पहले ही फिल्म के जबरदस्त ओपनिंग लेने का अनुमान लगाया गया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है.

संक्रांतिकी वस्तुनम का फर्स्ट डे कलेक्शन

संक्रांतिकी वस्तुनम मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म से पहले दिन अच्छे कलेक्शन की उम्मीद थी. शुरुआती दौर में ही फिल्म ने ये साबित भी कर दिया कि वो कलेक्शन करने के काबिल है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले शो से ही दर्शकों को खींचना शुरू कर दिया और एक बेहतरीन किकस्टार्ट लिया. संक्रांतिकी वस्तुनम की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अंदाजन 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

क्या है फिल्म का प्लॉट?

वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम एक हैप्पी मैरिड कपल की कहानी है. जिनकी लाइफ में एक्स की एंट्री से उथल पुथल मच जाती है. जो हीरो से एक किडनेपिंग केस को सॉल्व करने में मदद मांगती है. फिल्म में वेंकटेश और ऐश्वर्या राजेश मैरिड कपल हैं. जबकि एक्स के रोल में हैं मीनाक्षी चौधरी. फिल्म को डायरेक्ट किया है अनिल रवि पुडी ने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com