
हीरामंडी का पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने शनिवार को ओटीटी डेब्यू सीरीज हीरामंडी के पोस्टर से पर्दा उठाया था. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, समरीन सहगल और संजीदा शेख की झलक देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की चर्चा छाई हुई है. वहीं अब तवायफों की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती 'हीरामंडी' की कहानी को फिल्म निर्माता ने भारतीय सिनेमा क्लासिक्स 'मुगल-ए-आजम' और 'पाकीजा' को एक श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें
सलमान खान के बच्चों संग डांस ही नहीं विक्की-अभिषेक बच्चन की होस्टिंग तक, IIFA की Inside तस्वीरें और वीडियो से नहीं हटेंगी नजरें
IIFA में भी 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक, देखें आईफा अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स पूरी लिस्ट
Fast X vs The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' से आगे निकली 'फास्ट एक्स', बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को दिखा कहर, कमाए इतने करोड़
PTI के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हीरामंडी' में बारीकियां हैं, जो आपको लगता है कि महान कमाल अमरोही की 'पाकीजा' में पाई जाती हैं. 'हीरामंडी' महान 'मुगल-ए-आजम', 'पाकीजा' और महबूब खान साहब की 'मदर इंडिया' को मेरी श्रद्धांजलि है."
पोस्टर में दिखी हंसीनाओं की झलक
संजय लीला भंसाली प्रॉडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर हीरामंडी के दो पोस्ट शेयर किए गए हैं, जिसमें एक पोस्टर में गोल्डन और पीले आउटफिट में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर मनीशा कोइराला का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. जबकि दूसरे पोस्टर में काले रंग के आउटफिट में एक्ट्रेसेस की नजाकत देखने को मिल रही है. इसके अलावा नेटफिलिक्स द्वारा रिलीज किए गए टीजर में एक-एक हसीना की झलक वीडियो देखने को मिल रही है.
बता दें, 1940s के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि के खिलाफ, "हीरामंडी" तवायफों और उनके संरक्षकों की कहानियों के माध्यम से एक चकाचौंध भरे जिले की सांस्कृतिक वास्तविकता की पड़ताल करती संजय लीला भंसानी की यह सीरीज है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख लीड किरदारों में नजर आ रहे हैं.