
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी अगली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' के अधीरा के कैरेक्टर के लिए तैयारियां शुरू कर दी हूं. फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होनी है और संजय बाबा एकदम धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह ब्लैक टी-शर्ट और खाकी कार्गो में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने इस फोटो के साथ लिखा है, 'अधीरा के लिए तैयार. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2).'
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फोटो पर 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' के एक्टर यश ने भी कमेंट किया है और लिखा है, 'एक सच्चे योद्धा को कोई भी चीज रोक नहीं सकती और उसका जोश कभी ठंडा नहीं हो सकता. एकदम कड़क सर...आपका सेट पर लौटने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है.'
यही नहीं संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त और पत्नी मान्यता दत्त ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है. त्रिशला दत्त ने जहां फोटो पर आई लव यू कमेंट किया है तो वहीं मान्यता दत्त ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया है. 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. संजय दत्त ने हाल ही में अपना हेयरस्टाइल भी फिल्म के हिसाब से बनवाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं