विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

संजय दत्त की Biopic की नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की Baaghi 2 से टक्कर, बदल दी रिलीज डेट

कल टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 2 की रिलीज डेट एनाउंस हुई थी और माना जा रहा था कि एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म का मुकाबला संजय दत्त की बायोपिक से हो सकता है.

संजय दत्त की Biopic की नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की Baaghi 2 से टक्कर, बदल दी रिलीज डेट
संजय दत्त और रणबीर कपूर
नई दिल्ली: कल टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 2 की रिलीज डेट एनाउंस हुई थी और माना जा रहा था कि एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म का मुकाबला संजय दत्त की बायोपिक से हो सकता है. 'बागी-2' की रिलीज डेट 30 मार्च आई है. पहले इसी दिन संजय दत्त की बायोपिक को भी रिलीज होना था. लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है और फिलम 29 जून को रिलीज होगी. इस तरह दोनों ही फिल्मों की राह आसान हो गई है क्योंकि मुकाबले में फंसने से इनके बिजनेस पर असर पड़ने की अच्छी-खासी संभावना थी.
 
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लंदन में हुई मुलाकात की वजह आई सामने, मिला ये गिफ्ट

संजय दत्त की बायोपिक को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की हिट जोड़ी बना रही है. संजय दत्त की इस अनटाइटल बायोपिक में रणबीर कपूर संजू बाबा बने हैं. डायरेक्शन का जिम्मा 'थ्री ईडियट्स' और 'पीके' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने संभाला है. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो की है. रणबीर का संजू बाबा वाला लुक वैसे भी लीक हो चुका है, और वह काफी हद तक संजय दत्त जैसे लग भी रहे हैं. राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई जैसी हिट सीरीज भी दे रखी है.

Video: 23 साल से इस आजादी का इंतजार कर रहा था : संजय दत्त



Naagin 3 का First Look रिलीज, इन लोगों ने कर दिया है इच्छाधारी नागिन का बुरा हाल, दिखी पहली झलक

टाइगर श्रॉफ अपनी दोस्त दिशा पटानी के साथ Baaghi 2 में पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और अहमद खान ने इसे डायरेक्ट किया है. टाइगर की 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. 'बागी-2' को लेकर जबरदस्त हाइप है. साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्म 'जुड़वां-2' भी सुपरहिट रही थी और वरुण धवन की इस फिल्म ने 100 करोड़ रु. की कमाई का आंकड़ा भी पार किया था. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: