विज्ञापन

जाट से डरी संजय दत्त की फिल्म द भूतनी ? चार दिन पहले बदली रिलीज डेट

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की बहुप्रतीक्षित हॉरर-एक्शन-कॉमेडी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.

जाट से डरी संजय दत्त की फिल्म द भूतनी ? चार दिन पहले बदली रिलीज डेट
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की नई रिलीज डेट
नई दिल्ली:

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की बहुप्रतीक्षित हॉरर-एक्शन-कॉमेडी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. इस फिल्म की रिलीज डेट ऐसे समय में चेंज हुआ है, जब सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब द भूतनी अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने दी है. मेकर्स के अनुसार द भूतनी शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल हो रहा है, और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके चलते फिल्म की रिलीज को टाला गया है. 

अब द भूतनी 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. द भूतनी में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी के अलावा बियोंनिक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिका है.जी स्टूडियोज, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है, जबकि हुनर मुकुट और मान्यता दत्त सह-निर्माता हैं. 

गौरतलब है कि फिल्म ‘द भूतनी' के ट्रेलर में मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है.'द भूतनी' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां डर और हंसी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा. मेकर्स ने मुंबई में एक मेगा इवेंट में पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: