विज्ञापन

एक बार फिर दुल्हा बनना चाहते हैं संजय दत्त, अपने से छोटी एक्ट्रेस पर आया दिल,- बोले- जवान होता तो बनाता चौथी बीवी

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं. वह अपने समय ना अपनी हिट फिल्मों  के लिए जाने जाते थे,बल्कि अपने लव अफेयर्स के लिए  भी काफी मशहूर थे. अब उनका दिल अपने से काफी छोटी एक्ट्रेस पर आय़ा है. उन्होंने कहा कि वह जवान होते तो वह इस एक्ट्रेस से शादी करते.

एक बार फिर दुल्हा बनना चाहते हैं संजय दत्त, अपने से छोटी एक्ट्रेस पर आया दिल,- बोले- जवान होता तो बनाता चौथी बीवी
संजय दत्त ने हाल ही में मान्यता दत्त के साथ फिर से शादी की
नई दिल्ली:

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं. वह अपने समय ना अपनी हिट फिल्मों  के लिए जाने जाते थे,बल्कि अपने लव अफेयर्स के लिए  भी काफी मशहूर थे. अपने समय की कई बड़ी स्टार अभिनेत्रियों से उनके अफेयर थे. उन्होंने तीन शादियां की. उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त हैं, जिनके साथ वह रहते हैं. लेकिन अब उनका दिल अपने से काफी छोटी एक्ट्रेस पर आय़ा है. उन्होंने कहा कि वह जवान होते तो वह इस एक्ट्रेस से शादी करते. वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका हाल के समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.

बता दें कि दीपिका ने महज 19 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और तब से अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और फैशन आइकॉन के तौर पर इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं.फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के कई लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय दत्त ने एक बार दीपिका से शादी करने की इच्छा जताई थी.
एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त से पूछा गया कि वह माधुरी दीक्षित की जगह चोली के पीछे...गाने में किसे कास्ट करना चाहेंगे. संजय दत्त ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत लगती हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह थोड़े छोटे होते तो उनसे शादी कर लेते.

एक Reddit यूजर ने इंटरव्यू बाइट शेयर की.कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान! यह आदमी और इसके बयानों से रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा हो जाती है. दीपिका के लिए खेद है.एक फैन ने लिखा, "उसे क्या लगता है कि वह उसकी चौथी पत्नी बनना चाहती होगी?"

बता दें कि संजय दत्त ने हाल ही में अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ फिर से शादी की. संजय दत्त ने पहली बार 2008 में गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड मान्यता दत्त के साथ शादी की थी. मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है. वह मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं. 2003 में प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में एक आइटम सॉन्ग में वह नजर आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: