विज्ञापन

14 साल छोटी ऐश्वर्या के साथ इन दो फिल्मों में संजय दत्त ने किया रोमांस, बुरी तरह हुई फ्लॉप, एक में तो अमिताभ..

संजय दत्त को आज से 20 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में साथ में रोमांस करते हुए देखा गया था.

14 साल छोटी ऐश्वर्या के साथ इन दो फिल्मों में संजय दत्त ने किया रोमांस, बुरी तरह हुई फ्लॉप, एक में तो अमिताभ..
ऐश्वर्या राय से इस फिल्म में रोमांस कर चुके हैं संजय दत्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दमदार स्टार संजय दत्त बीते चार दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने तकरीबन सभी नई-पुरानी एक्ट्रेस संग काम किया. वह पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय संग भी काम कर चुके हैं. संजय दत्त और ऐश्वर्या की जोड़ी को आज से दो दशक पहले एक फिल्म में देखा गया था, लेकिन दोनों सुपरस्टार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही और इसकी कमाई कितनी हुई, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे और साथ ही अचंभित हो जाएंगे कि बड़े स्टार्स की फिल्म के साथ ऐसा-कैसे हो सकता है.

किस फिल्म में किया रोमांस
उम्र में संजय दत्त से 14 साल छोटी ऐश्वर्या ने एक्टर के साथ फिल्म शब्द में काम किया था. इस फिल्म में दोनों के बीच कुछ इंटीमेट सीन भी देखने को मिले थे. फिल्म में जायद खान भी थे. फिल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया  था और यह 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ अपने बजट का आधा हिस्सा ही कमाया था. यहां तक कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी फिल्म के बजट को पार नहीं कर सका था. एक हैरतअंगेज बात यह भी है कि इस फिल्म के बाद इस जोड़ी को फिर कभी किसी फिल्म में साथ में नहीं देखा गया.

संजय-ऐश्वर्या की फिल्में
संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को फिल्म शब्द से पहले फिल्म हम किसी से कम नहीं (2002) में देखा गया था, जो अच्छी चली थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन अहम रोल में थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के भाई का रोल प्ले किया था. फिल्म में अजय और संजय दोनों ही ऐश्वर्या राय के प्यार में पड़ जाते हैं. ऐश्वर्या और संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की पाइपलाइन में अखंडा 2, धुरंधर, द राजा साब, शेरा दी कौम पंजाबी, केडी- द डेविल और बाप है और वहीं, ऐश्वर्या राय फिल्म पोन्नियन सेलवन (2023) के बाद किस भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com