विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

'पान सिंह तोमर' के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की उम्र में निधन

पान सिंह तोमर और आई एम कलाम जैसी फिल्मों के राइटर संजय चौहान का निधन हो गया है. संजय चौहान 62 वर्ष के थे.

'पान सिंह तोमर' के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की उम्र में निधन
मशहूर राइटर संजय चौहान का निधन
नई दिल्ली:

पान सिंह तोमर और आई एम कलाम जैसी फिल्मों के राइटर संजय चौहान का निधन हो गया है. संजय चौहान 62 साल के थे और लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है. उनका निधन गुरुवार को एच.एन. रिलायंस फाउडेशन हॉस्पिटल में हुआ. उन्हें 10 दिन पहले अस्पताल में भरती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. संजय चौहान को 2011 की फिल्म आई एम कलाम के लिए बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. 

संजय चौहान को धूप और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाना जाता था. उन्होंने तिग्मांशू धूलिया के साथ मिलकर साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म भी लिखी थी. ऑनलाइन रिपोर्टों के मुताबिक, संजय चौहान भोपाल के रहने वाले थे. उनका मां टीचर थीं जबकि पिता रेलवे में नौकरी करते थे. 

संजय चौहान ने करियर की शुरुआत बतौर जर्नलिस्ट की थी. लेकिन वह 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा भंवर को लिखने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी (2003) के डायलॉग भी लिखे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com