
‘कुछ कुछ होता है’ की अंजलि अब दिखती हैं बेहद ग्लैमरस
बॉलीवुड फिल्मों में कुछ बाल कलाकार ऐसे होते हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लंबे समय तक छाप छोड़ी. कुछ बाल कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्हें दर्शक आज तक भूल नहीं पाए हैं. उनमें से एक सना सईद भी हैं. सना सईद वही बाल कलाकार हैं जिन्होंने साल 1998 में आई करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. 'कुछ कुछ होता है' में दिखने वाली नन्हीं सना सईद अब काफी बड़ी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें
'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी सना सईद अब हैं 34 साल की ग्लैमरस गर्ल, लोगों ने पूछा- ये वही अंजलि है?
शाहरुख खान और काजोल के गाने 'ये लड़का है दीवाना' पर कपल ने किया ऐसा डांस, VIDEO देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी सना सईद ने किया खुलासा, बोलीं- मंगेतर साबा वैगनर से डेटिंग ऐप्प पर मिलीं, फैमिली को लेकर कही ये बात
अब उनके बहुत से फैंस पहचान भी नहीं पाएंगे. सना सईद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने चाहने वालों के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सना सईद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. जिसमें वह पहाड़ी एरिया पर ट्रैकिंग करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर सना सईद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि सना सईद अब 33 साल की हो गई हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है कि जितनी लोकप्रियता उन्हें हासिल करनी चाहिए थी, उतनी वे नहीं कर पाईं. सना सईद एक दो फिल्मों के अलावा कुछ डांस रियलिटी शोज में नजर आयीं, लेकिन इसके बावजूद वे इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. बड़े होकर सना सईद ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने सह कलाकार की भूमिका अदा की थी. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो सकी जिसकी उम्मीद थी.
सुनील शेट्टी एयरपोर्ट पर पत्नी माना के साथ फोटो खिंचवाते आए नजर