बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों खासा सुर्खियों में है. एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री को सना खान ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया वहीं दूसरी तरफ ग्लैमर से दूर सिंपल तरीके से एक्ट्रेस ने गुजरात के रहने वाले मौलाना अनस मुफ्ती के साथ निकाह करके सबको हैरान कर दिया. सना खान (Sana Khan) और अनस की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. शादी के तुरंत बाद सना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम बदलकर 'सईद सना खान' रख लिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अपने शादी की पहली तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) से शेयर की थी. इस फोटो में सना लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं वहीं उनके पति मुफ्ती अनस सईद भी उनके साथ थे. इससे पहले शनिवार के दिन दोनों की एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें सना अपने पति के साथ व्हाइट कलर की आउटफिट में नजर आईं थी. बताया जा रहा है कि सना खान अनस सैयद ने 20 नवम्बर को शादी की थी.
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.'' मीडिया रिपोर्ट की माने तो सना के पति धर्म गुरु है. हाल ही में सना के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें सना अपने पति अनस खान का हाथ थामे सीढ़ियों से नीचे आ रही हैं. और दूसरे वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटते हुए नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं