
सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2021 में टैटू के ज़रिए अपने प्यार का इज़हार किया था. हालांकि वे अब अलग हो चुके हैं, लेकिन टैटू अभी भी बना हुआ है. नागा चैतन्य के हालिया फोटो में भी उनका टैटू देखा जा सकता है, लेकिन सामंथा द्वारा हाल ही में शेयर की गई एक पोस्ट में फैंस ने नोटिश किया कि उनका टैटू काफी हद तक फिका पड़ गया है. लेटेस्ट फोटो ने चाय के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में साफ दिख रहा है कि उनका टैटू फीका पड़ गया है. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं हैं. फोटो देख कर ऐसा लगता है जैसे एक्ट्रेस आउटिंग पर हैं.
कैप्शन में उन्होंने एक गिल्ट-फ्री केक की तारीफ की. उन्होंने अपने आने वाले पॉडकास्ट को भी टीज़ किया, जिसमें उनके संतुलित जीवन की झलक दिखाई है. एक Reddit यूजर ने सामंथा के फीके टैटू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि वह इसे हटाने वाली हैं. यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ. कभी भी अपने साथी के नाम का टैटू न बनवाएं, दोस्तों... आप नहीं जानते कि रिश्ता कब खत्म हो जाएगा और टैटू हटाना दर्दनाक है." अन्य यूजर ने लिखा, "उसके लिए अच्छा है. आगे बढ़ने का समय आ गया है." "अच्छा हुआ," और "उम्मीद है कि वह अपने हैपी सेल्फ में वापस आ जाएगी." 2017 में शादी के बंधन में बंधने से पहले सामंथा और नागा चैतन्य को अक्सर अपने टैटू दिखाते हुए देखा गया था, जिसका अर्थ था "अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं."
2019 में उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए सामंथा ने एक रिब टैटू बनवाया था. 2021 में उनके अलग होने के बाद सामंथा अपने ज़्यादातर टैटू से छुटकारा पाती नज़र आ रही हैं. अब, नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है और सामंथा के राज निदिमोरू को डेट करने की अफ़वाह है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं