Sam Bahadur Box Office Collection Day 9: 12 नवंबर को सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 की दहाड़ के बाद 1 दिसंबर को दो फिल्में रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर गदर मचाती हुई नजर आई थीं. लेकिन गूंज केवल एनिमल की सुनाई दी, जो वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि सैम बहादुर ने भी अपने घुटने नहीं टेके और बजट का कलेक्शन हासिल करने से कुछ ही दूर फिल्म है. वहीं यह आंकड़ा दूसरे वीकेंड पर पूरा होता दिख रहा है. क्योंकि सैटरडे को वीकडेज के मुकाबले फिल्म ने दोगुनी कमाई हासिल की है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, नौंवे दिन सैम बहादुर ने 6.75 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 49.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 58 करोड़ पार हुआ है. जबकि फिल्म का बजट 65 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं इस वीकेंड फिल्म बजट की कमाई हासिल कर लेगी.
आठ दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं तीसरे दिन 10.3 करोड़, चौथे दिन 3.5 करोड़, पांचवे दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.25 करोड़ और सातवें दिन 3 करोड़ की कमाई हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 38.8 करोड़ हुआ. इसके बाद आठवे दिन यह कलेक्शन 3.5 करोड़ तक पहुंचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं