पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 70 साल के हो गए. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को जहां दुनिया भर से जन्मदिन के बधाई संदेश मिल रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के भी दिग्गज सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है, और उनके लिए दुआ मांगी है.
Wishing the honourable prime minister Mr. Narendra Modi, a very happy birthday n many more to come @narendramodi pic.twitter.com/1Drl7EBv5O
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2020
सलमान खान (Salman Khan) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और अभी तो ढेरों जन्मदिन आने बाकी हैं.' इस तरह सलमान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए दुआ मांगी है. सलमान खान (Salman Khan) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ती. राहुल गांधी ने ट्वीट शेयर कर पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं