सलमान खान अकसर नए चेहरों को लॉन्च करते हैं और कई विदेशी एक्ट्रेसेस को वह बॉलीवु़ड में इंट्रोड्यूस कर चुके हैं. लेकिन अब बारी है ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) की. लैरिसा बोन्सी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि सलमान खान के साथ वह जल्द ही एक सरप्राइज देने जा रही हैं. हालांकि इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है. लैरिसा बोन्सी ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने एक्टर सलमान खान के साथ काम करने पर गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं, मुझे उनके काम और उनके कैरेक्टर से बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं उनके काम से प्रभावित हूं. मैं अपने आप को खुशनसीब महसूस कर रही हूं.'
लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) एक ब्राजीलियाई मॉडल, डांसर हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर गीत "सुबह होने न दे" के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी किए हैं. वह सिर्फ एक अच्छी डांसर ही नहीं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी हैं. लैरिसा बोन्सी ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में 'नेक्स्ट एनी' और 'थिक्का' जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सैफ अली खान की 'गो गोवा गॉन' में एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका के साथ की थी.
लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वे गुरु रंधावा और जे सोन के साथ 'सुरमा सूरमा' गाने में नजर आने वाली हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है. खास बात तो तब होगी जब लैरिसा बोन्सी की एंट्री की खबर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान खुद देंगे, जिसका इंतजार सभी को है.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं