बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) जिस पर मेहरबान होते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. बॉलीवुड में कई एक्टर-एक्ट्रेस को सलमान खान (Salman Khan) ने गाइड किया है, जिसकी बदौलत उन्होंने नई ऊंचाइयों को छुआ है. सलमान खान (Salman Khan) अपने चहेते लोगों को ना सिर्फ फिल्मों के लिए गाइड करते हैं बल्कि उन्हें जिम में एक्सरसाइज के लिए भी प्रेरित करते हैं. सलमान खान ( Salman Khan) ही वह शख्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बॉडी बिल्डिग का ट्रेंड लाया. अब खबर है कि सलमान खान द्वारा प्रशिक्षित किया गया एक और एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाला है. बॉलीवुड में अब डेब्यू करने जा रहे इस शख्स का नाम जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) है, जो फिल्म 'नोटबुक' (NoteBook) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं
शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को किया Tweet, लिखाः मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं...
जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) फिल्म 'नोटबुक' (NoteBook) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से है तैयार. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन कक्कड़ अपनी आगामी फिल्म नोटबुक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. अभिनेता जहीर इकबाल अपने परिवार से एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं और उन्हें सलमान खान (Salman Khan) ने प्रशिक्षण दिया है .जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के पिता कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय में है, जहीर फिल्म 'नोटबुक' के साथ बी-टाउन में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म 'नोटबुक' (NoteBook) 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फिल्म है, जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. जहीर के पिता अभिनेता सलमान खान (Sakman Khan) के अच्छे दोस्त हैं और यही कारण है कि जहीर फिल्म उद्योग के संपर्क में आये और अभिनय में उनकी रुचि का जन्म हुआ. जहीर द्वारा अपनी बहन की शादी में की गई परफॉर्मेंस ने सलमान खान (Salman Khan) का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया जिन्होंने जहीर पर विश्वास दिखाया और उन्हें प्रशिक्षित किया.
जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने खुद को इस नई दुनिया के लिए तैयार कर लिया है और सही लुक पाने के लिए उन्हें कठिन सत्र से भी गुजरना पड़ा है. वर्ष 2007 से 2009 के बीच में स्थापित इस फिल्म के साथ जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल अभिनय की दुनिया में शुरुआत कर रहे है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं