बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) इसी महीने रिलीज होने वाली है.इस फिल्म को लेकर वो जोर-शोर में प्रमोशन में जुटे हैं. सलमान खान ने बिग बॉस के बीते एपिसोड में अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया था. लेकिन यह बात बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को पसंद नहीं आई. उन्होंने सलमान खान को लेकर इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधा है.
सपना चौधरी ने 'घूंघट 3' सॉन्ग पर यूं मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा डांस Video
Many Bollywood ppl are calling and asking me that why I am commenting about #SalmanKhan? Kyon Bhai #Salman Khuda Hai Kaya, Jo Agar Woh Galat Kare, Toh Usko Galat Nahi Kaha Jaa Sakta? He is also a human being and he can also be wrong. Wrong can't be right coz Salman is doing it.
— KRK (@kamaalrkhan) 8 दिसंबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "बॉलीवुड से बहुत सारे लोग मुझे फोन कर कह रहे हैं कि मैं सलमान खान (Salman Khan) पर कमेंट क्यों कर रहा हूं? क्यों भाई सलमान खुदा हैं क्या, जो अगर वो गलत करें, तो उसको गलत नहीं कहा जा सकता? वह भी एक इंसान हैं ओर वो भी गलत हो सकते हैं, गलत इसलिए सही नहीं हो जाएगा क्योंकि सलमान खान इसे कर रहे हैं." कमाल आर खान ने इस तरह ट्वीट कर सलमान खान पर निशाना साधा है. उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
दोस्त की शादी में यूं झूमकर नाची कियारा आडवाणी, Video हुआ वायरल
It's disgusting if #Salman is insulting a struggler #Arhan on the national TV, even though I didn't like #Arhan! Salman can tell this all to #Rashmi secretly also. Today Salman has finished the career of #Arhan which is really bad. #Salman is also having many things to explain.
— KRK (@kamaalrkhan) 7 दिसंबर 2019
बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं