विज्ञापन

सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, ऑडिशन में हो गई थी हालत खराब

सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में कदम रखा है. वो कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन हैं.

सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, ऑडिशन में हो गई थी हालत खराब
सिकंदर में नजर आएंगी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, ऑडिशन में हुई थी हालत खराब
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं. अब फैंस का इंतजार 2 दिन का ही रह गया है और फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. सिकंदर में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा भी एक और एक्ट्रेस फिल्म में नजर आएंगी, वो हैं अंजनी धवन. अंजनी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्हें अपनी दूसरी ही फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल गया. अंजनी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सिकंदर में अपने ऑडिशन के बारे में खुलासा किया है.

ऑडिशन में हो गई थी हालत खराब
अंजिनी ने बताया कि उन्हें सिकंदर बीते साल अप्रैल में ऑफर हुई थी. उनकी ऑडिशन में हालत खराब हो गई थी. अंजिनी ने कहा- मेरा ऑडिशन बहुत मुश्किल था. जब मैंने ऑडिशन दिया था तो मुझे एक रात पहले ही बताया गया था. मुझे एक सीन दिया गया था और वो डेढ़ पेज का था. मैं जैसे ही ऑडिशन देने के लिए पहुंची. मेरा ऑडिशन मुरुगदास सर के सामने था. उन्होंने कहा- अरे ये तो गलत सीन है. उसके बाद मुझे छह पेज का सीन पकड़ा दिया गया. मैं बहुत नर्वस हो गई थी. मुझे लगा ये रोल तो गया हाथ से.

अंजिनी ने आगे कहा- मगर वो बहुत स्वीट थे. उन्होंने मुझे 1-2 घंटे दिए तैयार करने के लिए. तब मैंने जाकर ऑडिशन दिया. इस टाइम में मैं बहुत ज्यादा नर्वस हो गई थी.

वरुण धवन ने दी थी कोई सलाह?
अंजिनी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें वरुण धवन ने कोई सलाह दी थी कि वो सलमान के साथ फिल्म करने जा रही हैं. इस पर अंजिनी ने कहा- ऐसा कुछ नहीं कहा था. वरुण भाईया उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. वो हमारी फैमिली के बहुत क्लोज रह चुके हैं. मैं उनसे ज्यादा बार मिली नहीं हूं. 2-3 बार ही मिली लूंगी. मेरी प्रॉपर फर्स्ट मुलाकात उनसे सेट पर ही हुई होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com