विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

सलमान ने मां के साथ क्यूट फोटो की शेयर, लिखा -मां की गोद जन्नत 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी मां सलमा खान की गोद में लेटे हुए अपनी एक फोटो शेयर की है.

सलमान ने मां के साथ क्यूट फोटो की शेयर, लिखा -मां की गोद जन्नत 
मां के साथ सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी मां सलमा खान की गोद में लेटे हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान खान ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी है, जबकि उनकी मां सलमा नीले और सफेद रंग का कुर्ता पहने दिख रही हैं. वह बेड पर बैठी हैं और मुस्करा रही हैं. दोनों की यह बेहद प्यारी फोटो है. सलमान ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मां की गोद... जन्नत. इस फोटो पर फैंस ने खुब सारा प्यार दिया है. 


  सलमान राइटर – एक्टर सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं. सलमान का अपनी मां सलमा के साथ काफी करीबी रिश्ता है. वह अपने परिवार में सभी से बेहद प्यार करते हैं. फैमिली के साथ उनकी बॉन्डिंग फोटोज  में साफ दिखती है. उनके पिता की दूसरी पत्नी हेलन हैं. सलमान उन्हें भी काफी प्यार इज्जत देते हैं. दोनों मां बेटे हम दिल दे चुके सनम में साथ नजर आए थे. 
 बता दें कि सलीम खान ने 1981 में हेलेन से शादी की थी. 1990 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में  सलमान खान ने कहा था, उनकी मां बहुत अच्छी हैं. हेलेन को स्वीकार करने में थोड़ा समय लगा. सलमान ने उसी इंटरव्यू में अपने परिवार को 'बंद मुट्ठी' कहा था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: