विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

सलमान खान ने वीडियो शेयर कर बताया, अगर अभी रिलीज होती 'मैंने प्यार किया' तो होता ऐसा- देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है- देखें Video

सलमान खान ने वीडियो शेयर कर बताया, अगर अभी रिलीज होती 'मैंने प्यार किया' तो होता ऐसा- देखें Video
सलमान खान (Salman Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) भी बाकी कलाकारों की तरह लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो नए-नए वीडियो के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की अगर उनकी आइकॉनिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' आज के माहौल में रिलीज होती तो क्या होता. सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' का एक छोटा सी वीडियो क्लिप शेयर किया है और फिर उसे इस माहौल के हिसाब से ढालने की कोशिश की है.

सलमान खान (Salman Khan) ने इस वीडियो को लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है: "अगर 'मैंने प्यार किया' फिल्म अब रिलीज होती तो..हैपी ईस्टर स्वस्थ रहे मजबूत रहें." सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. सलमान खान ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें घुड़सवारी करते नजर आए थे. सलमान खान लॉकडाउन में इस समय अपने फार्महाउस पर ही समय बिता रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने शब-ए-बारात के दौरान लॉकडाउन का पालन करने वालों की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कहा कि स्थिति की गंभीरता को समझने के लिए आपका धन्यवाद. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com