
आयशा जुल्का 1990 के दशक में कई हिट फिल्मों में नजर आईं, जब फिल्म सेट पर सेफ्टी प्रोटोकॉल आजकल की तरह सख्त नहीं थे. एक्ट्रेस ने एक ऐसी घटना को याद किया जब उनकी जान एक फिल्म की शूटिंग के दौरान खतरे में पड़ गई थी और उनके एक को-एक्टर ने उन्हें बचाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में, आयशा ने याद किया कि कैसे सलमान खान ने फिल्म कुर्बान की शूटिंग के दौरान जान बचाई थी. आयशा ने बताया कि वे रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे और अचानक एक ट्रेन उनकी ओर तेजी से आई और सलमान ने सहजता से आयशा को ट्रैक से खींच लिया.
आयशा जुल्का ने किया खुलासा
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, आयशा ने कहा कि 1991 की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वॉकी-टॉकी नहीं थे और याद किया कि लोग या तो एक-दूसरे की ओर चिल्लाकर निर्देश देते थे, या दूर से इंस्ट्रक्शन देने के लिए झंडे लहराते थे. वे इगतपुरी के पास एक रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे और उन्हें बताया गया था कि तय समय तक ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं होगी. उन्होंने कहा, “हम ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे. कैमरामैन ने कैमरा रखा था. मुझे ट्रैक पर डांस करना था, और मुझसे पहले सलमान ट्रैक पर डांस कर रहे थे.”
सलमान ने बचाई जान
आयशा ने बताया कि चूंकि यह बहुत छोटा स्टेशन था, इसलिए आस-पास बहुत ज्यादा लोग नहीं थे और उन्होंने सभी जरूरी अनुमतियां ले ली थीं. आयशा ने आगे कहा, "हमारा गाना बहुत तेज आवाज में बज रहा था. हम बार-बार रिहर्सल कर रहे थे और अचानक, मैं इतनी तेज़ी से हिल गई कि मुझे लगा कि मेरे सारे अंग हिल गए हैं. उसे बस मुझे खींचना पड़ा क्योंकि उसने ट्रेन की आवाज सुनी थी". आयशा ने बताया कि कुछ पलों के लिए वह समझ नहीं पाई कि क्या हुआ था और सभी को उन्हें बताना पड़ा कि सलमान ने उनकी जान बचाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं