जैसे-जैसे भारत में चुनावी मौसम पूरे जोरों पर है मशहूर हस्तियां लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आ रही हैं. सलमान खान ने 20 मई को महाराष्ट्र के पांचवें चरण के मतदान को लेकर एक ट्वीट किया. एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैन्स से वोट करने की अपील की. सलमान ने सभी को बताया कि वह 20 मई को मतदान करेंगे और उम्मीद करते हैं कि बाकी सभी लोग अपनी मातृभूमि के लिए ऐसा करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, "चाहे कुछ भी हो मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं और अब मैं 20 मई को अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करने जा रहा हूं चाहे कुछ भी हो. तो जो करना है करो यार लेकिन जाओ और वोट करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो.. भारत माता की जय.” इस तरह सलमान खान ने ना केवल अपना डेली रुटीन शेयर कर दिया बल्कि फैन्स को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया.
ट्वीट के लिए फैन्स ने सलमान की तारीफ
सलमान के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें आगे बढ़कर वोट देना चाहिए.” एक फैन ने लिखा, “एक्सरसाइज के लिए डेडिकेशन इंप्रेसिव है! और मतदान के प्रति आपकी कमिटमेंट भी उतनी ही अहम है. अपनी भलाई और समाज की देखभाल करते हुए, शारीरिक और नागरिक दोनों गतिविधियों में जुड़ना अहम है. आइए दूसरों को अपनी सेहत को प्रायोरिटी देने और मतदान के जरिए से हमारे सामूहिक भविष्य को आकार देने में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. आइए मिलकर बदलाव लाएं!” एक यूजर ने यह भी कहा, “एक देशभक्त भारतीय के रूप में (तिरंगा इमोजी) हमारा पहला सुबह का कर्तव्य मतदान करना होना चाहिए. पहले मतदान फिर जलपान.” एक फैन्स ने यह भी कहा, "बाहर निकलें और वोट करें, चाहे आप किसी भी पार्टी का समर्थन करें."
I exercise 365 days a year no matter what and now I'm going to exercise my right to vote on the 20th of May no matter what. So do whatever you want to do man, but go and vote and don't trouble your Bharat Mata .. Bharat Mata ki Jai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 17, 2024
सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
सलमान अब एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर (2025) में नजर आएंगे. वह आदित्य चोपड़ा की टाइगर वर्सेज पठान में भी एक्टिंग करेंगे, जो वाईआरएफ के जासूसी ब्रह्मांड का हिस्सा है. यह फिल्म पठान और आने वाली एक्शन-थ्रिलर वॉर 2 का स्पिन ऑफ होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं