विज्ञापन

सलमान खान का पोस्टर फाड़कर करीना कपूर ने लगाया था बाथरूम में इस एक्टर का चेहरा, भाईजान ने सुनाया किस्सा

सलमान खान और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. एक बार सलमान खान ने खुलासा किया था करीना ने अपने बाथरूम में उनका पोस्टर लगाया हुआ था.

सलमान खान का पोस्टर फाड़कर करीना कपूर ने लगाया था बाथरूम में इस एक्टर का चेहरा, भाईजान ने सुनाया किस्सा
आशिकी देखकर राहुल रॉय की फैन हो गई थीं करीना कपूर
नई दिल्ली:

सलमान खान ने कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना दोनों के साथ फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में हमेशा सुपरहिट रही हैं. करिश्मा ने जब सलमान के साथ फिल्म में काम किया था उस समय करीना बहुत छोटी हुआ करती थीं. सलमान ने एक शो में खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब करीना अपने बाथरूम में उनका पोस्टर लगाकर रखती थीं मगर एक फिल्म के आने के बाद करीना ने सलमान के पोस्टर को फाड़ दिया था.

राहुल रॉय का लगा दिया था पोस्टर

सलमान खान का एक रियलिटी शो आया करता था जिसमें कई सेलेब्स आया करते थे. एक बार उनके शो में करिश्मा कपूर और करीना कपूर आईं थीं. जिसमें सलमान खान ने करीना की पोल खोल दी थी. सलमान कहते हैं- जब मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी और उसके बाद मैं जब करिश्मा के साथ फिल्म कर रहा था निश्चय जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप है. इन्होंने मुझे बताया कि मेरी छोटी बहन जो है बेबो है उसके बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है, मेरा. मैं बहुत खुश हो गया. उसके 2-3 महीने बाद एक और फिल्म रिलीज हुई आशिकी. उसके बाद मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया बल्कि फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया.

सलमान ने खोला राज

सलमान ने आगे कहा- करीना मुझे आकर बता भी देती हैं सलमान अब तुम्हारा पोस्टर वहां नहीं है, तुम्हारी जगह राहुल रॉय का पोस्टर है. बता दें सलमान खान और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमे बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड, क्यों कि, मैं और मिसेज खन्ना जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसमें से बजरंगी भाईजान सुपरहिट साबित हुई थी. सलमान और करीना की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. इनकी केमिस्ट्री देखने वाली है जब भी सलमान और करीना साथ नजर आते हैं तो वहां पर चार चांद अपने आप ही लग जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: