
'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त हुए सलमान खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रेस 3' के प्रोड्यूसर से सलमान ने की मुलाकात
काले रंग की बनियान और डेनिम पहनकर बांद्रा ऑफिस पहुंचे
लंबे अरसे बाद चश्मा पहने दिखे सुपरस्टार
सलमान खान ने भतीजे के साथ यूं की मस्ती, बोले- देखो सिक्स पैक ऐब्स, Video हुआ वायरल
मालूम हो कि, सलमान खान हाल ही में अबु धाबी से 'रेस-3' की शूटिंग खत्म करके लौटे हैं. सोमवार को उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया. सलमान ने इस दौरान काले रंग की बनियान पहन रखी थी. अपने लुक को उन्होंने डेनिम से कम्पलीट किया. कार में बैठते ही सलमान खान को चश्मे के साथ देखा गया. बता दें, सलमान कम ही मौकों पर चश्मा पहने दिखाई देते हैं.
Salman Khan ने फैन्स को किया इशारा- अब घर जाओ, मुझे सोना है; देखें Video
देखें तस्वीरें....

'रेस-3' की शूटिंग में बिजी हुए सलमान.

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के ऑफिस पहुंचे अभिनेता.

सलमान खान चश्मे के साथ हुए स्पॉट.

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी.
जेल से बाहर आते ही पुराने अंदाज में लौटे सलमान खान, नन्हे दोस्तों से बोले- मुझे आइस क्रीम चाहिए...
देर रात सलमान ने इंस्टाग्राम के जरिए कहा कि काला हिरण शिकार के मुकदमे के दौरान और उसके बाद उनके प्रति प्यार और समर्थन जताने वाले प्रशंसकों और प्रियजनों का आभार व्यक्त करते हैं. सलमान ने कहा कि इस स्नेह के बदले में उनके पास कृतज्ञता के आंसू हैं.
जमानत मिलने के दो दिन बाद Salman Khan हुए इमोशनल, लिखा- मुझपर उम्मीद न खोने के लिए शुक्रिया...
उन्होंने लिखा, "कृतज्ञता के आंसू. मेरे सभी प्रियजनों के लिए जो मेरे साथ हैं और जिन्होंने कभी आशा नहीं खोई. मेरे साथ होने के लिए, प्रेम व समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. भगवान भला करे."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं