
सलमान खान (Salman Khan) हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. फैन्स को ईद के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार होता है. 2020 की ईद पर भी सलमान खान फैन्स को अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह (Insha Allah)' के साथ बड़ा सरप्राइज देने वाले थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और सलमान खान के बीच कुछ बातों पर सहमति न होने की वजह से फिल्म लटक गई. इसके बाद एक ट्वीट के जरिए सलमान खान ने साफ कर दिया कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म नहीं, बल्कि किसी और मूवी के जरिए ईद पर ईदी लेने आएंगे.
हालांकि अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सलमान खान (Salman Khan) ने ये भी बता दिया था कि वो 2020 की ईद पर दर्शकों को तोहफा जरूर देंगे. अब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 'इंशाअल्लाह (Insha Allah)' में सलमान खान को 'सुपर 30' के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) रिप्लेस कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन संजय लीला भंसाली से मिलने पहुंचे थे, इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ऋतिक नजर आ सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Chhichhore Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर मचा 'छिछोरे' का धमाल, कर डाली ताबड़तोड़ कमाई
इसके अलावा यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2020 की ईद पर सलमान खान (Salman Khan) अपनी सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल 'किक 2' को रिलीज कर सकते हैं, लेकिन फिल्म निर्माता साजित नादियाडवाला ने ही 'किक 2 (Kick 2)' के ईद पर रिलीज होने की बात पर इंकार कर दिया था. अब ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि ईद पर सलमान खान अपनी किस फिल्म को रिलीज कर फैन्स को सरप्राइज देंगे. इससे इतर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्टर कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान स्टारर ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं