विज्ञापन

आमिर खान के नए प्यार पर सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- जब तक वो मैरिज परफैक्ट...

सलमान खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी फिल्म सिकंदर और आमिर खान के नए प्यार पर कमेंट किया है. 

आमिर खान के नए प्यार पर सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- जब तक वो मैरिज परफैक्ट...
Salman Khan Punch On Aamir Khan New Love: सलमान खान ने आमिर खान के नए प्यार पर कही ये बात
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक पर स्ट्रीम होने को तैयार है. इसकी झलक मेकर्स ने पहले एपिसोड के टीजर के जरिए दिखाई है, जिसमें सलमान खान एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में भाईजान मजाकिया मोड में नजर आ रहे हैं और खुद अपनी फिल्म सिकंदर का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान खान को आमिर खान के नए प्यार पर भी रिएक्शन देते हुए देखा जा सकता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 21 जून 2025 से कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. 

टीजर में सलमान खान मजाकिया अंदाज में कहते हैं, नेटफ्लिक्स ने हमसे शो छीन लिया और हमें ही हमारे शो में गेस्ट बनाकर ले आए. कमाल का पावर है. इसके बाद जब सलमान खान से कपिल शर्मा शादी का सवाल पूछते हैं और आमिर खान का उदाहरण देते हैं तो सलमान खान कहते हैं, आमिर का केस कुछ अलग है. वह परफेक्शनिस्ट है. वो जब तक मैरिज परफैक्ट नहीं कर लेगा. लाइन को पूरा करने से पहले ही सलमान खान हंसने लगते हैं. 

इतना ही नहीं प्रोमो में सलमान खान अपनी महंगी लेटेस्ट रिलीज सिकंदर का भी मजाक बनाते हुए नजर आते हैं. स्टेज पर सलमान खान की नकल करने वाले प्रोफेशनल से सलमान खान मजाक में कहते हैं, "क्या सब ठीक है? मुझे उम्मीद है कि सिकंदर का बिजनेस पर बुरा असर नहीं पड़ा होगा." इसके अलावा सलमान और कपिल शर्मा ओ ओ जाने जाना पर डांस करते हुए भी नजर आते हैं. 

पोस्ट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, सिकंदर का स्वैग प्लस कपिल की टाइमिंग- ब्लॉकबस्टर. द ग्रेट इंडियन कपिल शो वापस आ गया है और हर फनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार. 21 जून रात 8 बजे देखें पहला एपिसोड हर शनिवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com