
Heeriye... गाने में सलमान खान ने पहनी खुद की पेंट की गई जैकेट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रेस-3' में सलमान ने पहनी खुद की पेंट की गई जैकेट
एश्ले ने जारी किया वीडियो
ईद के मौके पर रिलीज होगी 'रेस 3'
भीड़ से बेखबर मस्ती में यूं डांस करती रहीं जैकलीन फर्नांडिस, 12 लाख बार देखा गया Video
सलमान खान की एनर्जी को मैच न कर पाईं जैकलीन, देखें 'हीरिए' के Behind-The-Scenes
फैशन डिजाइनर एल्शे रेबेलो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सलमान खान अपनी डेनिम जैकेट पर पेंट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सलमान ने खुद इसे पेंट किया है. यह जैकेट स्प्लैश फैशन का है, जबकि सलमान की स्टाइलिंग उनकी बहन अलविरा खान और एश्ले रबेलो ने की है.
देखें, Video
इस डायलॉग की वजह से फंसीं सलमान खान की हीरोइन, 11 Trolls पढ़कर रोक न पाएंगे हंसी!
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी फिल्म 'रेस 3' में अपना जलवा दिखाएगी. इससे पहले फिल्म 'किक' में भी कपल धमाल मचा चुका है. इस फिल्म में 'जुम्मे की रात' सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया था, वहीं अब हीरिए.. की खूब चर्चा हो रही है. बता दें, यू-ट्यूब पर हीरिए... सातवे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर उड़ा Race 3 के ट्रेलर का मजाक, लोग बोले- कॉपी है
'किक' की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नज़र आने वाली है. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. 'रेस 3' को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान की 'रेस 3' ईद यानी 15 जून को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं