सलमान खान
नई दिल्ली:
बात 2010 की है सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कमेंट किया था. उन्होंने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि इसे देखने तो कुत्ता तक नहीं आया. लेकिन उनका निशाना कोई और ही था. वही सलमान खान संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के सपोर्ट में सामने आए हैं. सलमान खान ने कहा है, “वे कभी भी किसी को गलत ढंग से पेश नहीं करेंगे.” उन्होंने कहा है कि सेंसर बोर्ड उसका काम करने देना चाहिए. सलमान खान संजय लीला भंसाली के साथ ‘खामोशी’, ‘सांवरिया’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली पद्मावती को सलमान खान और दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर बनाना चाहते थे.
यह भी पढ़ें : रेमो डिसूजा की 'रेस 3' में दौड़ेंगे सलमान खान, शुरू हुई शूटिंग
सलमान खान ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको यहां सेंसर बोर्ड, वे फैसला ले सकते हैं. संजय बहुत ही खूबसूरत और शानदार फिल्म बनाते हैं.” पद्मावती पहली दिसंबर को रिलीज हो रही है और विभिन्न हिंदू संगठनों न इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है. कहा जा रहा है कि इसमें राजपूता रानी पद्मावती की सही तस्वीर पेश नहीं की जा रही है और इतिहास को तोड़-मरोड़ को पेश किया जा रहा है.
Video : घर का बना खाना खाया सलमान खान ने
यह भी पढ़ें : 'ट्यूबलाइट' नहीं बनना चाहते सलमान, 'टाइगर जिंदा है' के बाद फिर से उठाए हथियार
सलमान ने कहा है कि फिल्म को देखने बिना कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. सलमान का कहना है, “उनकी हीरोइनें बहुत खूबसूरत लगती हैं. उनकी फिल्मों में कोई अश्लीलता नीं होती है. आप उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं. उन्होंने कभी भी किसी की गलत छवि नहीं पेश की है.”
(इनपुट: IANS)
यह भी पढ़ें : रेमो डिसूजा की 'रेस 3' में दौड़ेंगे सलमान खान, शुरू हुई शूटिंग
सलमान खान ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको यहां सेंसर बोर्ड, वे फैसला ले सकते हैं. संजय बहुत ही खूबसूरत और शानदार फिल्म बनाते हैं.” पद्मावती पहली दिसंबर को रिलीज हो रही है और विभिन्न हिंदू संगठनों न इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है. कहा जा रहा है कि इसमें राजपूता रानी पद्मावती की सही तस्वीर पेश नहीं की जा रही है और इतिहास को तोड़-मरोड़ को पेश किया जा रहा है.
Video : घर का बना खाना खाया सलमान खान ने
यह भी पढ़ें : 'ट्यूबलाइट' नहीं बनना चाहते सलमान, 'टाइगर जिंदा है' के बाद फिर से उठाए हथियार
सलमान ने कहा है कि फिल्म को देखने बिना कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. सलमान का कहना है, “उनकी हीरोइनें बहुत खूबसूरत लगती हैं. उनकी फिल्मों में कोई अश्लीलता नीं होती है. आप उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं. उन्होंने कभी भी किसी की गलत छवि नहीं पेश की है.”
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं