विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

'पद्मावती' विवाद पर बोले सलमान खान, इससे फायदा नहीं सिर्फ नुकसान

सलमान ने कहा, "फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा. इससे सिर्फ नुकसान हो सकता है. फिल्म की रिलीज में देरी और लोग थियेटरों में जाने से डरेंगे. यहां तक कि थियेटर के मालिक भी इस फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे. इस कारण सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं."

'पद्मावती' विवाद पर बोले सलमान खान, इससे फायदा नहीं सिर्फ नुकसान
दीपिका पादुकोण के साथ सलमान खान.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण अभिनीत विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावती' पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा, बल्कि सिर्फ नुकसान ही होगा. सलमान का कहना है कि फिल्म पर जारी विवाद में सही या गलत की पहचान कर पाना मुश्किल है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सलमान ने संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए. 

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के लिए Unlucky साबित हो सकते हैं सलमान, ये रहा सबूतसलमान ने कहा, "फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा. इससे सिर्फ नुकसान हो सकता है. फिल्म की रिलीज में देरी और लोग थियेटरों में जाने से डरेंगे. यहां तक कि थियेटर के मालिक भी इस फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे. इस कारण सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं." भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के अभिनेता सलमान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फिल्म को देखने से पहले इस पर टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को आहत करना सही होगा."

जिस विरोध से यहां 'पद्मावती' गुजर रही, पाकिस्तान में 'वरना' का भी वैसा हाल

उल्लेखनीय है कि 'पद्मावती' फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती की हिम्मत और जज्बे की कहानी को दर्शाया जा रहा है. फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादों का सामना कर ही है. इस दौरान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक भंसाली के साथ राजपूत संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में बुरा व्यवहार किया था. उनका कहना था कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों के बीच अन्तरंग दृश्य डाले गए हैं. फिल्म के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं रुका. एक दिसम्बर को इस फिल्म की रिलीज तारीख तय की गई थी, जिसे रोकने के लिए राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई प्रयास किए. उन्होंने थियेटरों को जलाने की धमकी भी दी. 

Padmavati Controversy: संसदीय समित में भंसाली बोले- 'पद्मावती' विवाद अफवाहों पर आधारित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने भंसाली और दीपिका के सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. 'पद्मावती' पर जारी इस विवाद के बारे में सलमान ने कहा, "ऐसे मामले में कई और चीजें निकल कर सामने आएंगी. हम नहीं जानते कि क्या गलत है और क्या सही. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले में फैसला लेने की जरूरत है. सीबीएफसी के लिए गए फैसले का हम सम्मान करेंगे."

उस डायरेक्टर के सपोर्ट में आए सलमान, जिनकी फिल्म को लेकर दिया ‘कुत्तों’ वाला बयान

यह पहला मौका नहीं हैं जब सलमान खान ने खुलकर भंसाली का सपोर्ट किया हो. इससे पहले सलमान ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैं यह कहना चाहता हूं कि यहां सेंसर बोर्ड को हस्तक्षेप करना चाहिए, वे फैसला ले सकते हैं. संजय बहुत ही खूबसूरत और शानदार फिल्म बनाते हैं." बता दें, सलमान फिलहाल अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को प्रमोट कर रहे हैं, जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

VIDEO: 'पद्मावती' विवाद को लेकर संसदीय पैनल के सामने पेश हुए संजय लीला भंसाली ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com