सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही पवनेल स्थित अपने फार्म हाउस पर रह रहे हैं. इस दौरान वो अपने आने वाली फिल्मों के स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और प्री-प्रोडेक्शन पर काम कर रहे हैं. सलमान खान अपने फार्म हाउस से ही वीडियो बनाकर लोगों के कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. साथ ही फैन्स को नए सॉन्ग के जरिए एंटरटेन भी कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) को लेकर इसी बीच खबर आई कि वो मंगलवार को मुंबई पहुंचे और गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिजनों से मुलाकात की और कुछ देर बाद वापस पवनेल स्थित अपने फार्म हाउस लौट गए.
सलमान खान (Salman Khan) ने अपने मुंबई आगमन के दौरान सभी जरूरी सावधानियां बरतीं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने पैरेंट्स से मिलने के लिए पुलिस की इजाजत ली थी. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया और परिजनों से मिलकर रात होने से पहले ही पनवेल लौट गए. बता दें कि फार्म हाउस पर उनके अलावा अर्पिता, आयुष शर्मा, आहिल, निर्वाण के अलावा उनकी दोस्त जैकलीन फर्नांडीज, वलुश्चा डिसूजा और यूलिया वंतूर भी फंसी हैं.
सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिनों कोरोना वायरस से जंग हेतु 32000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद की थी. उन्होंने सीधे उनके एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा वो गरीबों को खाने के पैकेट्स और जरूरी सामानों से भी मदद कर रहे हैं. सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं