सलमान खान और जू-जू
मुंबई:
सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की लद्दाख में शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है. शूटिंग समाप्त होने के बाद फिल्म की टीम ने जश्न मनाने के लिए एक नदी के किनारे भोज का आयोजन किया.
यह फिल्म कबीर खान ने निर्देशित की है, जिसमें सलमान के साथ चीन की लोकप्रिय अभिनेत्री/गायिका जू-जू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
कबीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है. हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की.'
उन्होंने ट्विटर पर नदी किनारे हुई पार्टी की एक तस्वीर भी साझा की.
'ट्यूबलाइट' के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की लद्दाख में हुई शूटिंग सबसे कठिन शूट में से एक रही, हालांकि फिल्म का यह हिस्सा बेहद शानदार बन पड़ा है.
लद्दाख में ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई को 200 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी.
सलमान खान पहली बार कबीर खान के साथ काम नहीं कर रहे. इससे पहले दोनों दिग्गज कलाकार 2012 में आई 'एक था टाईगर' और पिछले साल रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी एक साथ काम कर चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह फिल्म कबीर खान ने निर्देशित की है, जिसमें सलमान के साथ चीन की लोकप्रिय अभिनेत्री/गायिका जू-जू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
कबीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है. हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की.'
We wrapped a day before schedule. So today all of us went biking and had lunch next to a river #Tubelight pic.twitter.com/48EWVOWNT0
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 13, 2016
उन्होंने ट्विटर पर नदी किनारे हुई पार्टी की एक तस्वीर भी साझा की.
Team #Tubelight... End of Ladakh schedule. Jumping at 13000 feet above sea level pic.twitter.com/ilrO0bBYc1
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 14, 2016
'ट्यूबलाइट' के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की लद्दाख में हुई शूटिंग सबसे कठिन शूट में से एक रही, हालांकि फिल्म का यह हिस्सा बेहद शानदार बन पड़ा है.
Ladakh... One of the toughest schedules ever but also the most spectacular #Tubelight @BeingSalmanKhan @Zhuzhu_juju pic.twitter.com/L2IyuhVztG
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 13, 2016
लद्दाख में ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई को 200 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी.
सलमान खान पहली बार कबीर खान के साथ काम नहीं कर रहे. इससे पहले दोनों दिग्गज कलाकार 2012 में आई 'एक था टाईगर' और पिछले साल रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी एक साथ काम कर चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं