महाराष्ट्र सरकार ने दी 'मुंबई 24 घंटे' की नीति को मंजूरी, तो सलमान खान के भाई बोले-नागरिकों की सुरक्षा..

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने महाराष्ट्र सरकार की नई नीति 'मुंबई 24 घंटे' (Mumbai 24 Hours) का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छी बात है.

महाराष्ट्र सरकार ने दी 'मुंबई 24 घंटे' की नीति को मंजूरी, तो सलमान खान के भाई बोले-नागरिकों की सुरक्षा..

फाइल फोटो

खास बातें

  • महाराष्ट्र सरकार ने दी 'मुंबई 24 घंटे' की नीति को मंजूरी
  • सलमान खान के भाई अरबाज खान ने दिया रिएक्शन
  • बोले- नागरिकों की सुरक्षा जरूरी है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने महाराष्ट्र सरकार की नई नीति 'मुंबई 24 घंटे' (Mumbai 24 Hours) का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छी बात है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों को नीति के कार्यान्वयन के बाद नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखने की आवश्यकता है. अरबाज खान ने मुंबई में सह-कलाकार प्रिया प्रकाश वॉरियर और अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो' के एक प्रचार गीत की शूटिंग के दौरान मीडिया से बात की.

Bigg Boss 13: आसिम और हिमांशी पर भड़के सलमान खान, बोले-उस लड़की के पीछे पड़े हो जो तुम्हें...

एक लंबे समय से प्रतीक्षित मुंबई की नाइटलाइफ नीति पिछले रविवार को एक सतर्क नोट पर लागू हुई, जो लोगों को खरीदारी करने, खाने-पीने और एक ऐसे शहर के इर्द-गिर्द घूमने का अवसर प्रदान करती है जो कि कभी नहीं सोता है. 22 जनवरी को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा 'मुंबई 24 घंटे' की नीति को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत गैर-आवासीय क्षेत्रों में स्थित मॉल और मिल परिसरों में 24 घंटे दुकानें और भोजनालय खुली रहेंगी.

अनुपम खेर ने किया Tweet, बोले- हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर...

इस पर  अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा, "मेरे ख्याल से यह एक अच्छी बात है क्योंकि अब हमें महसूस करना है कि दुनिया भर में ऐसी जगहें हैं जो खुली हैं. अब सिर्फ एक बात को ध्यान में रखने की आवश्यकता है और वह ये कि इन स्थानों में देर रात को नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराना. हमें खुद से यह पूछना होगा कि क्या हम इसके लिए तैयार है? अन्यथा यह एक बेहतर चीज है क्योंकि हम हमेशा यह कहते हैं कि मुंबई एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता है। अब मॉल व कुछ जगहें खुली रहेंगी और ये आवासीय नहीं बल्कि गैर-आवासीय क्षेत्रों में होंगे."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...