
सलमान खान को बड़े दिलवाले भाईजान के तौर पर भी पहचाना जाता है. तभी तो भाईजान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान एक अनोखी अपील की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित ग्रुप इंटरेक्शन में सलमान ने मल्टीनेशनल कंपनियों से अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने और बोनस देने की गुजारिश कर डाली. ताकि लोग उनकी फिल्म सिकंदर के साथ-साथ मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान और सनी देओल की जाट का सिनेमाघरों में भरपूर आनंद ले सकें. अब इस तरह की अपील तो सिर्फ सलमान खान ही कर सकते हैं. सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज हो रही है.
सलमान खान ने कहा, 'मुझे मोहनलाल बहुत पसंद हैं. एल2 एम्पुरान को पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्ट कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह शानदार फिल्म होगी. मैं सभी मल्टीनेशनल कंपनियों से अपील करता हूं कि वे अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएं और बोनस दें, ताकि लोग एल2 एम्पुरान, सिकंदर और जाट देख सकें.ट एल2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हो चुकी है जबकि सिकंदर 30 मार्च और और जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
एल2 एम्पुरान मलयालम फिल्म लुसिफर का सीक्वल है. इसमें साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज तो हैं ही, इनके अलावा मंजू वारियर और टोविनो थॉमस जैसे फेमस एक्टर भी हैं. फिल्म का निर्देशन भी पृथ्वीराज ने ही किया है. जबकि सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. वहीं जाट की बात करें तो सनी देओल की इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिननेनी ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं