
ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईद 2018 पर ऐश्वर्या और सलमान में मुकाबला
ऐश्वर्या की फन्ने खां होगी रिलीज
सलमान रेस-3 लेकर आ रहे हैं
Coming to wish you #EidMubarak #June15 #FanneyKhanEid2018 #AishwaryaRaiBachchan @kriarj@RakeyshOmMehra @ROMPPictures @TSeries @RajkummarRao
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 10, 2017
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय को बहन बनाने के लिए राजी नहीं थे सलमान खान, जानें कैसे प्यार पागलपन में बदला
फिल्म के निर्माताओं ने सोच-समझकर इस स्ट्रेटजी को अपनाया होगा क्योंकि अब जब भी ‘रेस-3’ का नाम आएगा ‘फन्ने खां’ का नाम उसके साथ जुड़ेगा. फिर सलमान खान और ऐश्वर्या फिल्म में लीड में हैं तो इससे हाइप बनना भी स्वाभाविक है. वैसे भी ईद पर भाईजान से लोहा लेने का माद्दा बहुत कम लोग ही रखते हैं. सलमान खान ईद को अपने लिए रिजर्व रखते हैं. लेकिन ऐश्वर्या राय उन्हें टक्कर देती नजर आएंगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
Video : मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
यह भी पढ़ें : लव-ब्रेकअप से शादी तक, 20 Photos में देखें ऐश्वर्या राय बच्चन की ग्लैमरस लाइफ
‘फन्ने खां’ एक म्यूजिकल कॉमेडी है जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव नजर आएंगे. फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘फन्ने खां’ ऑस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म ‘एवरीबडी इज फेमस (2000)’ की ऑफिशल रीमेक है. अनिल कपूरे और ऐश्वर्या राय की जोड़ी दो दशक बाद बड़े परदे पर लौट रही है. ‘रेस-3’ की बात करें तो यह एक्शन फिल्म है. जिसमें सलमान खान के साथ जैक्लिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. दिलचस्प यह है कि ‘फन्ने खां’ की शूटिंग जहां लगभग पूरी होने वाली है वहीं ‘रेस-3’ की शूटिंग कल से शुरू हुई है. इस टकराव का नतीजा बेशक जो रहे लेकिन ऐश्वर्या राय के सलमान खान के साथ टक्कर लेने ने माहौल गर्मा दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं