
पार्टी में यूलिया वंतूर, सलमान खान और कैटरीना कैफ.
मुंबई:
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा की शादी को 3 साल बीत चुके हैं. शादी की सालगिराह के मौके पर अर्पिता ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने घर पर ग्रांड पार्टी का आयोजन किया. शुक्रवार रात रखी गई इस पार्टी में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में उनकी को-स्टार कैटरीना कैफ भी मौजूद रहीं. लंबे अरसे बाद यूलिया और सलमान मीडिया के कैमरों में कैद हुए. दरअसल, वीजा एक्सपायर होने की वजह से यूलिया काफी वक्त से देश से बाहर थीं. लेकिन अब वह मुंबई आ चुकी हैं और सलमान के माता-पिता का जश्न मनाने उनकी बहन के घर पहुंच गईं.
पढ़ें: उस डायरेक्टर के सपोर्ट में आए सलमान, जिनकी फिल्म को लेकर दिया ‘कुत्तों’ वाला बयान

इस मौके पर सलमान, यूलिया को मैचिंग आउटफिट्स में देखा गया. यूलिया ब्लैक जम्पसूट तो सलमान ब्लैक टी-शर्ट और पैंट लुक में नजर आए. दिलचस्प यह था कि कैटरीना ने भी ब्लैक कलर का शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था.

पार्टी का मैन अट्रैक्शन बेशक यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ रहीं. लेकिन मलाइका अरोड़ा पर से नजर हटाना मुश्किल था. सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस में अपने पूर्व सास-ससुर की पार्टी में पहुंचीं मलाइका बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

पार्टी में सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान, सोहेल खान मौजूद रहे. सलमान की बहन अलविरा खान पति अतुल अग्निहोत्री के साथ दिखीं. सलीम खान उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक और दूसरी पत्नी हेलन मौके पर स्पॉट हुईं.



दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ नजर आईं. अमृता अरोड़ा पति शकील के साथ मौजूद रहीं. फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला पूरे परिवार के साथ पहुंचे.



पढ़ें: सलीम-जावेद की यादों में खोए फरहान अख्तर, साझा की यह पुरानी Photo
मालूम हो कि, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आयुष शर्मा और अर्पिता खान 18 नवंबर, 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे. हैदराबाद की पांच सितारा होटल में दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. 30 वर्षीय आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार से राजनीति से ताल्लुक रखता है. जोड़ी के बेटे आहिल का जन्म मार्च, 2016 में हुआ था.
VIDEO: अभिनेत्री विद्या बालन से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: उस डायरेक्टर के सपोर्ट में आए सलमान, जिनकी फिल्म को लेकर दिया ‘कुत्तों’ वाला बयान

यूलिया वंतूर के साथ सलमान खान.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला
इस मौके पर सलमान, यूलिया को मैचिंग आउटफिट्स में देखा गया. यूलिया ब्लैक जम्पसूट तो सलमान ब्लैक टी-शर्ट और पैंट लुक में नजर आए. दिलचस्प यह था कि कैटरीना ने भी ब्लैक कलर का शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था.

कैटरीना कैफ.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला
पार्टी का मैन अट्रैक्शन बेशक यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ रहीं. लेकिन मलाइका अरोड़ा पर से नजर हटाना मुश्किल था. सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस में अपने पूर्व सास-ससुर की पार्टी में पहुंचीं मलाइका बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

मलाइका अरोड़ा, यूलिया वंतूर.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला
पार्टी में सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान, सोहेल खान मौजूद रहे. सलमान की बहन अलविरा खान पति अतुल अग्निहोत्री के साथ दिखीं. सलीम खान उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक और दूसरी पत्नी हेलन मौके पर स्पॉट हुईं.

हेलन, सलीम खान, सुशीला चरक.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला

सोहेल खान किसी नन्हे फैन के साथ, सीमा खान.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला

अरबाज खान.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला
दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ नजर आईं. अमृता अरोड़ा पति शकील के साथ मौजूद रहीं. फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला पूरे परिवार के साथ पहुंचे.

अलविरा खान, अतुल अग्निहोत्री, पति साहिल के साथ दीया मिर्जा.

सोहा अली खान, कुणाल खेमू, पति शकील के साथ अमृता अरोड़ा.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला

फैमिली के साथ साजिद नाडियाडवाला.
Photo Credit: संतोष नागवेकर और विरेंदर चावला
पढ़ें: सलीम-जावेद की यादों में खोए फरहान अख्तर, साझा की यह पुरानी Photo
मालूम हो कि, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आयुष शर्मा और अर्पिता खान 18 नवंबर, 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे. हैदराबाद की पांच सितारा होटल में दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. 30 वर्षीय आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार से राजनीति से ताल्लुक रखता है. जोड़ी के बेटे आहिल का जन्म मार्च, 2016 में हुआ था.
VIDEO: अभिनेत्री विद्या बालन से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं