विज्ञापन

क्यों अब तक कुंवारे हैं सलमान खान, पिता सलीम खान ने किया खुलासा, बोले- जिन अभिनेत्रियों के साथ होते हैं उन्हें...

सलमान खान का रिलेशनशिप स्टेट्स बॉलीवुड की रहस्यमयी दुनिया की रहस्यों में से एक है. कई लोग उन्हें आज भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर मानते हैं. उनके कई अफेयर भी रहे, लेकिन कोई रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.  

क्यों अब तक कुंवारे हैं सलमान खान, पिता सलीम खान ने किया खुलासा, बोले- जिन अभिनेत्रियों के साथ होते हैं उन्हें...
59 की उम्र में भी कुंवारे हैं भाईजान
नई दिल्ली:

सलमान खान का रिलेशनशिप स्टेट्स बॉलीवुड की रहस्यमयी दुनिया की रहस्यों में से एक है. कई लोग उन्हें आज भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर मानते हैं. उनके कई अफेयर भी रहे, लेकिन कोई रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.  उनके फैंस को उनकी शादी का इंतजार है, लेकिन वो भी अब हार मान चुके हैं. हालांकि बार-बार फैंस के मन में एक ही सवाल आता है - सलमान अभी भी सिंगल क्यों हैं? वह इस साल 60 साल के होने वाले हैं और अभी तक कुंवारे हैं. उनके पिता सलीम खान जो एक मशहूर पटकथा लेखक भी हैं.  हाल ही में उनके कुंवारे रहने को लेकर खुलासा था. 

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ सलीम खान के पिछले इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के अब तक के सिंगल स्टेटस के बारे में खुलासा किया था. उनके पिता ने कहा था कि  सलमान    अपनी मां जैसी ही किसी घरेलू महिला की तलाश में हैं. सलीम के अनुसार, यह उन महिलाओं से  बिल्कुल अलग है जिनकी ओर सलमान आमतौर पर आकर्षित होते हैं. उन्होंने कहा, "सलमान की सोच में विरोधाभास है, यही एक कारण है कि उन्होंने शादी नहीं की है. सलमान ज्यादातर उन अभिनेत्रियों की ओर आकर्षित होते हैं, जिनके साथ वे काम करते हैं. क्योंकि वे उनके करीब रहते हैं उनके साथ काम करते हैं. वो अच्छी दिखने वाली होती हैं. फिर वह उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं और उनमें अपनी मां छवी देखना चाहते हैं.  और यह संभव नहीं है." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो  सलमान अगली बार एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित बड़े बजट की फिल्म सिकंदर में नज़र आएंगे, जो इस साल मार्च में ईद पर रिलीज़ होगी.इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com