Salaar Box Office Collection Day 19: बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्म देने वाले प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. जहां देशभर में फिल्म को प्यार मिल रहा है तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म जहां टाइगर 3 और गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक करने में सफल साबित होती दिखी है. तो वहीं नया रिकॉर्ड रिलीज के 20 दिनों में बना लेगी, जो कि देखने लायक होगा. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 19वें दिन सालार ने 2.15 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में यह आंकड़ा 400 करोड़ से दूर 397.80 करोड़ हो गया है.
वहीं इंडिया ग्रॉस 467.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600.45 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. हालांकि सालार इस कमाई से पहले ही हफ्ते में डंकी को काफी पीछे छोड़ चुका है. जबकि टाइगर 3 का रिकॉर्ड ब्रेक कर चुका है.
19 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 90.7 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग करने वाली सालार ने दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई की था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 308 करोड़ हो गया था. जबकि डंकी इसके आधे ही थी. वहीं दूसरे हफ्ते यह कलेक्शन 70.1 करोड़ तक पहुंचा था.
वहीं तीसरे हफ्ते यह कलेक्शन 20 से 22 करोड़ तक पहुंच जाएगा. हालांकि देखना होगा कि सालार का ऑल टाइम कलेक्शन कितना होता है. सालार के पहले पार्ट को जबरदस्त प्यार मिला है. अब निर्माताओं की तैयारी इसका दूसरा पार्ट लाने की है. जिसमें जोरदार एख्शन दिखेगा और कई सवालों के जवाब भी मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं