
अनीत पड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'सैय्यारा' की अपार सफलता के कारण सुर्खियों में हैं. हालांकि, मोहित सूरी की फिल्म से पहले भी वह कैमरे के सामने नजर आ चुकी हैं. अमृतसर की रहने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं अनीत पड्डा कई विज्ञापनों में काम कर रही हैं. फैंस की नजर तीन साल पहले आई उनके कैडबरी का विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें उनके साथ मुंज्या फेम अभय वर्मा भी थे. इस वीडियो में अनीत पड्डा और अभय वर्मा एक म्यूजिक क्लास के स्टूडेंट हैं जो चॉकलेट का आनंद ले रहे हैं और हंस रहे हैं.
Just realised this girl in the old @Paytm ad is the now famous #AneetPadda from #Saiyaara movie . Mohit Suri se pehle @vijayshekhar ne talent dekh liya tha 😀 pic.twitter.com/cSDfOiEBrl
— Vineet Chugh (@vineet_chugh) July 21, 2025
वह इससे पहले नेस्कैफे और पेटीएम के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. उनके विज्ञापनों और पिछले काम की झलकियां शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा , "और उन्होंने हमारा दिल चुरा लिया. @aneetprivv का क्या शानदार डेब्यू है. उनकी एक्टिंग, उनका लुक, वह कमाल की हैं... और फिल्म दिल को छू लेने वाली थी." अनीत ने 2022 की फ़िल्म सलाम वेंकी में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. 2024 की वेब सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में रूही आहूजा के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया. अनीत ने 2024 में अपना पहला गाना मासूम रिलीज़ किया. उसी वर्ष, वह एक टीवी शो, युवा: सपनों का सफ़र में दिखाई दीं, जहां वह अनीत कौर के रोल में दिखीं.
सैयारा के बारे में
फिल्म की कहानी गायक कृष कपूर (अहान पांडे) और एक उभरती पत्रकार अनीत पड्डा यानी वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वे खुद को एक तूफानी रोमांस में उलझा हुआ पाते हैं, लेकिन उनके रास्ते में कई बाधाएं आती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं