विज्ञापन

सैयारा का बजट सुन लगेगा झटका, अहान पांडे की फिल्म कर चुकी है कई गुना ज्यादा कमाई, 2025 में बनाया रिकॉर्ड!

Saiyaara Budget & 8 Days Collection: 250 करोड़ की कमाई दुनियाभर में करने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा का बजट कितना है जाने यहां. 

सैयारा का बजट सुन लगेगा झटका, अहान पांडे की फिल्म कर चुकी है कई गुना ज्यादा कमाई, 2025 में बनाया रिकॉर्ड!
Saiyaara Budget: सैयारा का बजट और प्रॉफिट कितना है
नई दिल्ली:

2025 की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. सैयारा ने जहां वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से थोड़ी ही दूर है. वहीं वीकेंड पर यह कलेक्शन भी सैयारा अपने नाम कर लेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैयारा का बजट कितना है और फिल्म बजट से कितने गुना कमाई कर चुकी है. 

वीकिपीडिया के अनुसार, 30 से 40 करोड़ के बजट में मोहित सूरी की सैयारा बनी है. जबकि 8 दिनों में इस फिल्म ने 190.75 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250.5 करोड़ पार हो चुका है. इतना ही नहीं 207 का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन सैयारा का है. इसके चलते सैयारा अब तक बजट से पांच गुना ज्यादा कमाई अपने नाम कर चुकी है. 

सैयारा की 8 दिनों की कमाई 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 21.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 26 करोड़ पहुंचा. जबकि तीसरे दिन सैयारा की कमाई 35.75 करोड़ तक गई. इसके बाद चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़, सातवें दिन 19 करोड़ और आठवें दिन 18 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

बता दें बॉक्स ऑफिस पर हरि हर वीरा वल्लू, महाअवतार नरसिम्हा, थलाइवन थलाइवी जैसी फिल्मों ने इस हफ्ते दस्तक दी है. हालांकि प्रॉफिट में अभी भी सैयारा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com