विज्ञापन

Saiyaara Box Office: 11 दिन में 404 करोड़, Chhava को पछाड़ने की तैयारी

Saiyaara Day 11: सैयारा ने दुनिया भर में 11 दिन के अंगर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, अब इसके निशाने पर छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.

Saiyaara Box Office: 11 दिन में 404 करोड़, Chhava को पछाड़ने की तैयारी
Saiyaara Box Office Day 11: सैयारा दुनियाभर में 400 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यश राज फिल्म्स निर्मित इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 404 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है. यह उपलब्धि इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी बनाती है. डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस फिल्म के साथ ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जो पहले किसी नए कलाकारों की जोड़ी नहीं कर सकी. सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. अब इसके टारगेट पर छावा का कलेक्शन है.

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

सैयारा ने भारत में 260.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई (318 करोड़ रुपये ग्रॉस) और इंटरनेशनल मार्केट में में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह में भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी, जिसमें शुक्रवार को 18.50 करोड़, शनिवार को 27.00 करोड़, रविवार को 30 करोड़ और सोमवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. कुल मिलाकर, दूसरे सप्ताह में अब तक 85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हो चुका है.

सैयारा का बजट?

सैयारा ने 50 करोड़ रुपये के बजट में ही धूम मचाकर रख दी है. बताया जा रहा है कि सैयारा 2004 की कोरियाई फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेम्बर' से इंस्पायर्ड है. सैयारा ने 50 करोड़ रुपये के बजट में ही धूम मचाकर रख दी है. बताया जा रहा है कि सैयारा 2004 की कोरियाई फिल्म 'अ मोमेंट टू रिमेम्बर' से इंस्पायर्ड है. सैरारा ने हाउसफुल 5, रेड 2, सिकंदर और सितारे जमीन पर जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, और अब केवल विक्की कौशल की छावा से पीछे है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com