
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है. फिल्म ने अपने आस पास रिलीज हुई सभी फिल्मों को धूल चटाकर जमकर कमाई की है और इसे लगातार पसंद किया जा रहा है. ऐसे में एक मशहूर डायरेक्टर ने कहा है कि अहान पांडे को सैयारा के लिए 100 करोड़ रुपए मिलने चाहिए जिसके वो हकदार हैं. चलिए जानते हैं कि किस डायरेक्टर ने एक्टर की फीस पर इतनी बड़ी बात कह दी है.
अहान पांडे हैं सौ करोड़ की फीस के हकदार
मशहूर डायरेक्टर राजीव रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की बढ़ती फीस पर बयान देते हुए कहा है कि वो प्रोड्यूसर ही हैं जो एक्टर्स की बढ़ती फीस के ट्रेंड को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अहान पांडे सैयारा में अपनी दमदार एक्टिंग के चलते 100 करोड़ की फीस के हकदार हैं. आपको बता दें कि राजीव राय ने गुप्त जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. राजीव ने कहा कि बड़े एक्टर्स की भारी भरकम फीस के पीछे प्रोड्यूसर जिम्मेदार हैं क्योंकि वो इतनी बड़ी रकम देने के लिए तैयार हो जाते हैं. कोई भी स्टार 100 करोड़ की फीस मांग सकता है क्योंकि मार्केट में काफी पैसा है और हर शख्स अच्छे कंटेंट और कहानी की बजाय ग्लैमर के पीछे भाग रहा है.
फिल्म की कमाई के हिसाब से एक्टर को मिले फीस
राजीव राय ने कहा कि प्रोड्यूसर को ऐसा लगता है कि किसी खास एक्टर के चलते लोग फिल्म को ज्यादा देखने आएंगे. लेकिन आज के दौर में सिर्फ ग्लैमर नहीं बिक सकता. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में फीस का मॉडल समझदारी से भरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म के रिजल्ट को देखकर ही एक्टर्स की फीस तय होनी चाहिए. राजीव रॉय ने कहा कि एक्टर को इतना पैसा मिले जितना फिल्म ने पहले या दूसरे दिन कमाया. जैसे अहान पांडे की फिल्म ने पहले दिन सौ करोड़ कमाए तो वो सौ करोड़ की फीस के हकदार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं