
'सैयारा' ने दिखा दिया है, अच्छा संगीत है, कहानी में कुछ नया हो और सितारो में जनता से जुड़नेका कनेक्शन तो फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. तभी तो सैयारा फिल्म हिंदी सिनेमा की ऐसी लव स्टोरी बनती जा रही है, जिसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. साल 2025 के बड़े-बड़े दिग्गजों जैसे अजय देवगन, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों को पछाड़ते हुए सैयारा 2025 की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सैयारा के आगे बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्मों ने भी घुटने टेक दिए हैं. अब सैयारा का अगला टारगेट छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. आइए जानते हैं कितना है सैयारा का बजट और सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
सैयारा बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
सैयारा वर्ल्डवाइड कलेक्शन: सैयारा भारत में साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा है, जिसने 601.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने अब तक वर्ल्डवाइड 327 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है, जबकि इस फिल्म को महज 50 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. बता दें कि पहले इस फिल्म को 2,225 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म का क्रेज देखकर इसकी स्क्रीन बढ़ाकर 3,650 की गई.
सैयारा की कहानी?
सैयारा स्टोरी: सैयारा एक म्यूजिकल-ड्रामा रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अहान पांडे उर्फ कृष कपूर सिंगिंग सुपरस्टार बनने का सपना देखते हैं. वो एक बेपरवाह और गुस्सैल हैं. वहीं, दूसरी तरफ अनीत पड्डा उर्फ वाणी बत्रा एक शांत, समझदार और गुमसुम रहने वाली लड़की है, जो अपने ब्रेकअप से बाहर आई है. कृष में गाने और म्यूजिक बनाने का हुनर हैं, तो वहीं वाणी लिखती अच्छा हैं. दोनों एक दूसरे से मिलते हैं, दोनों की जिंदगी में रंग भरते हैं. इसके बाद वाणी के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसे कृष से दूर होना पड़ता है. यह फिल्म प्यार, इमोशन, ब्रेकअप, मिलने और बिछड़ने पर बेस्ड है, जो फिल्म की कहानी को और इंटरेस्टिंग बनाती है. इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं