
वाईआरएफ और मोहित सूरी की 'सैयारा' ने 9 दिनों में 220.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए दूसरा वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ रहा है! वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी की प्रोड्यूस की गई 'सैयारा' ने किसी भी रोमांटिक फिल्म के लिए अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड भी दर्ज किया है जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोंरात जे-जी स्टार और पूरे देश के चहेते बन गए हैं!
आमतौर पर जब सिनेमाघरों में पहले हफ्ते के बाद शोज की संख्या कम हो जाती है तो 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर एक अनोखा ट्रेंड देख रही है! पहले हफ्ते में 2225 स्क्रीन्स से, 'सैयारा' अब 3800 स्क्रीन्स पर चल रही है और एक और हिस्टॉरिक दूसरे हफ्ते के लिए तैयार है!
सैयारा (हिंदी) - पैन इंडिया- दूसरा हफ्ता
शुक्रवार - ₹ 18.50 करोड़
शनिवार - ₹ 27.00 करोड़
कुल - ₹ 45.50 करोड़
ग्रॉस टोटल - ₹ 220.75 करोड़
अहान पांडे और अनीत पड्डा के स्टारडम का कम्पैरिजन सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आशिकी-2 से किया दा रहा है. फिल्म के लीड पेयर ने यूथ के बीच जो सेंसेशन पैदा की है वो काफी समय बाद किसी एक्टर के लिए नजर आई. अहान से पहले इब्राहिम अली खान, जुनैद खान, खुशी कपूर, सुहाना खान जैसे स्टार किड भी डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वो दर्शकों के बीच इस तरह का क्रेज क्रिएट नहीं कर पाए. जबकि चाहे अनीत हों या अहान सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की खूब चर्चा हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं